मुंबई। वाशिम जिले में समृद्धि हाईवे पर शुक्रवार को कार का टायर फटने से हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज कारंजा जिला उप अस्पताल में चल रहा है। इस घटना की छानबीन हाईवे पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
पुलिस के अनुसार आज शाम नागपुर से छत्रपति संभाजीनगर की ओर जाने वाली कार का टायर अचानक कारली और कारंजा के बीच फट गया। इससे कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। इस घटना में कार में सफर कर रहे 35 साल के मोहम्मद सलीम हुसैन, 28 साल के आरिफ हुसैन की मौत हो गई जबकि ड्राइवर मोहम्मद सद्दाम हुसैन उम्र 33 साल, अब्दुल जावेद उम्र 25 साल, मोहम्मद इमाम उम्र 42 साल घायल हो गए। इन तीनों का इलाज जारी है।