रांची। झारखंड टेट पास अभ्यर्थियों की ओर से सहायक शिक्षक (आचार्य) नियुक्ति परीक्षा में सीटेट पास और झारखंड के पड़ोसी राज्य से टेट परीक्षा पास अभ्यर्थी को शामिल करने के विरुद्ध दाखिल याचिका पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हुई। बुधवार की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से बहस पूरी कर ली गयी, जिसके बाद शीर्ष अदालत ने इस मामले की सुनवाई गुरुवार को भी जारी रखी है। गुरुवार को सीटीइटी की ओर से वरीय अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा बहस करेंगी।
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस जेके महेश्वरी और जस्टिस राजेश बिंदल की खंडपीठ ने इस मामले में सुनवाई की। दरअसल झारखंड हाइकोर्ट ने सहायक आचार्य नियुक्ति से जुड़े एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि राज्य में 26000 सहायक शिक्षकों (आचार्य) की नियुक्ति के लिए चल रही प्रक्रिया में दूसरे राज्य के टेट पास अभ्यर्थी या सीटेट पास अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं, जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के याचिका दाखिल की गयी है।