रांची। अलग अलग जिले में पदस्थापित चार एसपी को अपने काम के अलावा अतिरिक्त कार्य का प्रभार दिया गया है। इसको लेकर डीजीपी के निर्देश पर आइजी मानवाधिकार ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक, चार जिले के एसपी को अतिरिक्त कार्य का प्रभार दिया गया है। साहिबगंज एसपी अमित कुमार को जैप- 9, लातेहार एसपी कुमार गौरव को आइआरबी- 4 और जंगल वॉरफेयर स्कूल, गोड्डा एसपी अनिमेष नैथानी को आइआरबी- 8 और गिरिडीह एसपी को आइआरबी- 9 का प्रभार मिला है।
चार आइपीएस को अपने कार्य के अलावा मिला अतिरिक्त कार्य का प्रभार
Related Posts
Add A Comment