जामताड़ा। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है। पोस्ट में उन्होंने जामताड़ा के डीसी को जामताड़ा जिले के करमाटांड़ के नेंगराटांड़ पहाड़िया गांव में हुई मौतों पर संज्ञान लेने का आदेश दिया है। जानकारी हो कि जामताड़ा के करमाटांड़ के नेंगराटांड़ पहाड़िया गांव में छह लोगों की मौत अज्ञात बीमारी के कारण हो गयी है। वहीं दर्जनों लोग बीमारी से पीड़ित हैं। पहाड़िया गांव के लोगों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति आक्रोश है। उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के लोग सिर्फ दवा देकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। गांव के लोगों को अपने मवेशियों को बेच कर निजी डॉक्टरों से इलाज कराना पड़ रहा है। वहीं सड़क सुविधा ना होने के कारण लोगों का आना-जाना भी मुश्किल हो जाता है।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जामताड़ा डीसी को दिया आदेश, पहाड़िया गांव में हुई मौतों पर कार्रवाई करें
Related Posts
Add A Comment