घाघरा। झारखण्ड के लोगों को बालू भी नसीब नहीं हो रही है। आदिवासियों की जमीन को जेएमएम और कांग्रेस के दलाल कोलकाता जाकर गैर आदिवासी जमीन बनाने का काम कर रहें हैं। ताकि हेमन्त सोरेन को मोटी कमीशन मिल सके। अपने आप को आदिवासियों का हितेषी कहने वाले हेमंत सरकार आदिवासियों का हित को नजर अंदाज कर अपनी पैकेट गरम करने में लगे हैं। उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने घाघरा के हाई स्कूल मैदान में परिवर्तन संकल्प यात्रा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान महिला मोर्चा के द्वारा रोटी माटी व चावल एक कपड़े में लपेटकर अतिथि को दिया गया और इसकी रक्षा करने की बात कही गई। बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि भाजपा के द्वारा परिवर्तन संकल्प यात्रा की आवश्यकता वर्तमान सरकार के वादा खिलाफी, युवा विरोधी, किसान विरोधी, महिलाओं की रक्षा करने में विफल, कानून व्यवस्था बहाल करने में विफल सहित कई जन मुद्दों को लेकर इस परिवर्तन संकल्प यात्रा किया जा रहा है। राज्य की हालत लोगों से छुपी नहीं है। पुलिस को हेमंत वसूली करने में लगाया है। राज्य की मां-बहनों के साथ दुराचार हो रहा है। राज्य के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। कानून की धज्जियां उड़ने की बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सीएनटी एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर रांची के कई जगहों पर जमीनों को हड़प जा रहा है। परीक्षा में होने वाले धांधली को इंटरनेट बंद को उजागर करते हुए श्री मरांडी ने कहा कि जेपीएससी-जेएसएससी के परीक्षा में 25 लाख लेकर प्रश्न पत्र लीक कराया जा रहा है। और पिछले परीक्षा में लिया गया परीक्षा को हो बहू प्रश्न पत्र जारी करना हेमंत सरकार के भ्रष्टाचार को साफ उजागर कर रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनहित विचारों को बताते हुए श्री मरांडी ने कहा कि आदिवासियों को सम्मान देने का काम यदि किसी ने किया है तो वह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। जिन्होंने एक आदिवासी को देश का राष्ट्रपति बनाने का काम किया है। उन्होंने आने वाले चुनाव में हेमंत सोरेन की निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कही। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता देकर किया गया। वही कार्यक्रम के समापन से पूर्व महिला मोर्चा के द्वारा रोटी माटी व चावल एक कपड़े में लपेटकर अतिथियों को भेंट स्वरूप दिया गया।
आदिवसियों के जमीन को हेमन्त अपने दलालों से करा रही है गैर आदिवासी जमीन:- बाबूलाल मरांडी
Related Posts
Add A Comment