रांची। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभि यान (पीएम जनमन) से देश भर के पीवीटीजी लाभुकों के लिए 9500 करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात इस माह सितंबर में मिलेगी। इस अभियान के तहत झारखंड सहित पूरे देशभर में मेगा इवेंट का आयोजन कराया जायेगा, जिसमें सीएम, गवर्नर, मंत्री सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। बता दें कि पीएम ने 15 नवंबर 2023 को पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान की शुरूआत की थी। इसके बाद 15 जनवरी को व्यापक कार्यक्रम भी हुआ था, उस समय 4749 करोड़ की योजना शुरू हुई। इसके नौ माह बाद 5300 करोड़ की और योजना की स्वीकृति मिली, यानि लगभग 9500 करोड़ की योजना अब तैयार है उद्घाटन व शिलान्यास के लिए। ऐसे में मिनस्ट्री आॅफ ट्राइबल्स अफेयर्स के सचिव विभु नायर ने झारखंड सहित 17 राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है ओर पीवीटीजी समूह के लाभुकों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कदम उठाने को कहा हे। इसी कड़ी में मेगा इवेंट का भी आयोजन किया जायेगा।
इन योजनाओं का मिलेगा लाभ
ग्रामीण विकास: पांच हजार पक्का आवास के लिए पहली किस्त की राशि 70 हजार रुपये जारी किए जायेंगे। इसमें 350 करोड़ खर्च होगा।
25000 पूर्ण आवास लाभुक को हैंडओवर किए जायेंगे। इससे दो लाख परिवारों को ला•ा होगा। 500 करोड़ खर्च किया जायेगा।
कनेक्टिंग सड़क: 1000 किमी रोड का शिलान्यास लागात: 1000 करोड़ और 1500 किमी नये रोड की स्वीकृति: लागत- 1500 करोड़
स्वास्थ्य विभाग: मोबाइल मेडिकल यूनिट: 150 एमएमयू, स्वास्थ्य कैंप लगेगा- 180 करोड़ खर्च
मेसर्स जल शक्ति: पेयजल एवं स्वच्छता- 8000 बसावटों को लाभ
महिला-बाल विकास विभाग- आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण- 250 केंद्र का शिलान्यास, 30 करोड़, 500 केंद्रो को चालू किया जायेगा।
शिक्षा- हॉस्टल का निर्माण- 10 छात्रवास का निर्माण का शिलान्यास, 27।50 करोड़
उर्जा- 6500 गांवों के परिवारों में बिजली पहुंचाना- 146।25 करोड़
न्यू एंड रिन्यूबल एनर्जी- 500 परिवारों के बीच सोलर लाइट के लिए सेट वितरित करना- 2।50 करोड़
ट्राइबल अफेयर- मलटीपरस सेंटर का निर्माण- 3।6 करोड़, 25 ईएमआरएस का शिलान्यास, 25 का उद्घाटन- 1900 करोड़
स्कील डेवलपमेंट- 250 पीवीटीजी वीडीवीके को चालू करना- 25 करोड़
कुल- 9664।85 करोड़।