बिजनौर। नजीबाबाद के जलालाबाद फ्लाईओवर पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार चालक सहित कार में सवार बच्चों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। घटनास्थल के पास से गुजर रहे वाहन चालकों ने हादसे की जानकारी पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने वहां पहुंचकर आग बुझाई।
बीती देर रात्रि नजीबाबाद के ग्राम हर्षवाड़ा निवासी आमिल अली पुत्र बरकत अली अपने दो पुत्रों के साथ अपनी आर्टिका कार संख्या यूपी 20 एएन 4320 द्वारा जलालाबाद होते हुए अपने घर हर्षवाड़ा जा रहे थे, जैसे ही वह जलालाबाद स्थित फ्लाईओवर पर पहुंचे, तभी कार की हैड लाइटों से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी। ड्राइवर आमिल अपने दोनों बच्चों के साथ बाहर निकले और अपनी जान बचाई। इसके बाद दमकल विभाग को आग की सूचना दी गई, सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। कार में आग लगने का कारण स्पार्किंग होना बताया गया। थाना प्रभारी संजय तोमर का कहना है कि समय रहते आग पर काबू पा लिया था। कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर शांति है।