रांची। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता आशुतोष वर्मा ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ बुधवार को आजसू पार्टी का दामन थाम लिया। हरमू स्थित आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित ‘मिलन समारोह’ में पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो की उपस्थिति में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। उनका पार्टी में स्वागत करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि आशुतोष वर्मा और उनके युवा साथियों का आजसू पार्टी में दिल से स्वागत करते हैं। हमें विश्वास है कि आप सबके सहयोग, अनुभव और ऊर्जा से पार्टी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में मदद मिलेगी। मिलकर चलने से जीत की राह बनेगी।