रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को झारखंड मंत्रालय में नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों पर नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को शिक्षा, रोजगार और तकनीकी दक्षता से लैस कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने झारखंड पर्यटन और झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (JTDC) के नए लोगो और वेबसाइट का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह पहल राज्य की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक धरोहरों को विश्व पटल पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
सीएम सोरेन ने इस दौरान एक और बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार और एचसीएल टेक के बीच हुए समझौते (MoU) के तहत अब राज्य के 12वीं पास छात्र-छात्राओं को आईटी सेक्टर में करियर बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
यह योजना होगी खास:
छह माह की ट्रेनिंग: युवाओं को आईटी सेक्टर की आवश्यक तकनीकी और पेशेवर स्किल्स सिखाई जाएंगी।
छह माह की इंटर्नशिप: छात्रों को वास्तविक कार्यस्थल का अनुभव प्राप्त करने का मौका मिलेगा।
प्रति माह ₹10,000 की छात्रवृत्ति: ट्रेनिंग के दौरान आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।
रोजगार और उच्च शिक्षा के अवसर: सफल प्रशिक्षण के बाद नौकरी और आगे की पढ़ाई की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल न केवल युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगी, बल्कि झारखंड को आईटी हब बनाने की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगी।