पूर्वी सिंहभूम। पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से बिरसानगर में पीएम आवास योजना (शहरी) के घटक-3 के तहत बनाए जा रहे भवन का उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने गुरुवार को निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने निर्माणाधीन दो टॉवर में निर्माण कार्य की गुणवत्ता, प्रगति तथा स्थल पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की । इस योजना के तहत निर्माणाधीन दो टॉवरों में लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। उपायुक्त ने संवेदकों को निर्देशित किया कि निर्धारित समयसीमा के भीतर शेष कार्य पूर्ण किया जाए ताकि लाभुकों को शीघ्र ही आवास उपलब्ध कराया जा सके।
उन्होंने कहा कि यह परियोजना शहरी गरीब परिवारों को सुरक्षित एवं सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है और इसमें किसी भी प्रकार से अब विलंब नहीं हो। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने निर्माण स्थल पर मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, कार्य के दौरान सुरक्षात्मक मानकों का पालन करने तथा न्यूनतम मजदूरी भुगतान नियमित रूप से करने का निर्देश संवेदकों को दिया। साथ ही उन्होंने बिजली, पेयजल, ड्रेनेज, एवं पहुंच पथ जैसी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि लाभुकों के शिफ्टिंग के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए अग्रिम रूप से सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार जिला प्रशासन की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि हर योग्य लाभुक को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक आवास मिले, जिससे उनके जीवनस्तर में सुधार हो।
मौके पर उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूल चंद्रजीत सिंह, कार्यपाल अभियंता दीपक सहाय सहित अन्य तकनीकी पदाधिकारी और संवेदक उपस्थित थे