रांची। झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मंगलवार को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर समस्त राज्यवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। राज्यपाल ने देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ मंदिर में संपूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की। तीर्थ पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के बीच उन्हें संकल्प दिलाया। इस दौरान राज्यपाल ने द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर विशेष पूजा की। राज्यपाल ने भगवान आशुतोष से समस्त राज्यवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के बाद जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह एवं बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सह मंदिर प्रभारी रवि कुमार, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल देवघर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की छठी वर्षगांठ को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे हैं।