Close Menu
Azad SipahiAzad Sipahi
    Facebook X (Twitter) YouTube WhatsApp
    Tuesday, September 23
    • Jharkhand Top News
    • Azad Sipahi Digital
    • रांची
    • हाई-टेक्नो
      • विज्ञान
      • गैजेट्स
      • मोबाइल
      • ऑटोमुविट
    • राज्य
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
    • रोचक पोस्ट
    • स्पेशल रिपोर्ट
    • e-Paper
    • Top Story
    • DMCA
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Azad SipahiAzad Sipahi
    • होम
    • झारखंड
      • कोडरमा
      • खलारी
      • खूंटी
      • गढ़वा
      • गिरिडीह
      • गुमला
      • गोड्डा
      • चतरा
      • चाईबासा
      • जमशेदपुर
      • जामताड़ा
      • दुमका
      • देवघर
      • धनबाद
      • पलामू
      • पाकुर
      • बोकारो
      • रांची
      • रामगढ़
      • लातेहार
      • लोहरदगा
      • सरायकेला-खरसावाँ
      • साहिबगंज
      • सिमडेगा
      • हजारीबाग
    • विशेष
    • बिहार
    • उत्तर प्रदेश
    • देश
    • दुनिया
    • राजनीति
    • राज्य
      • मध्य प्रदेश
    • स्पोर्ट्स
      • हॉकी
      • क्रिकेट
      • टेनिस
      • फुटबॉल
      • अन्य खेल
    • YouTube
    • ई-पेपर
    Azad SipahiAzad Sipahi
    Home»देश»रातभर की बारिश ने डुबोया कोलकाता, जनजीवन ठप, पांच लोगों की मौत, ममता ने दिए बड़े निर्देश
    देश

    रातभर की बारिश ने डुबोया कोलकाता, जनजीवन ठप, पांच लोगों की मौत, ममता ने दिए बड़े निर्देश

    shivam kumarBy shivam kumarSeptember 23, 2025Updated:September 23, 2025No Comments4 Mins Read
    Facebook Twitter WhatsApp Telegram Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Share
    Facebook Twitter WhatsApp Telegram LinkedIn Pinterest Email

    कोलकाता। कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक हुई रिकॉर्डतोड़ बारिश ने पूरे महानगर को जलमग्न कर दिया। गलियों से लेकर मुख्य सड़कों तक पानी भर गया, रेल और मेट्रो सेवाएं प्रभावित हो गईं, हवाई उड़ानें लेट या रद्द करनी पड़ीं, यहां तक कि पंडाल सजाने का काम भी रुक गया। इस अभूतपूर्व स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई अहम घोषणाएं कीं है।

    स्कूल और विश्वविद्यालय बंद, ऑनलाइन क्लास की सलाह

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार से ही सभी सरकारी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने आधिकारिक आदेश जारी किया है। साथ ही आईसीएसई और सीबीएसई से जुड़े निजी विद्यालयों को भी अगले दो दिन यानी 24 और 25 सितंबर तक बंद रखने का अनुरोध किया गया है। शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने एक्स पर जानकारी दी कि 23, 24 और 25 सितंबर को राज्य के सभी स्कूल और उच्च शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इस तरह पूजा की छुट्टियां तय समय से तीन दिन पहले ही शुरू हो गई हैं।

    कोलकाता विश्वविद्यालय ने भी मंगलवार को होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द कर दीं और कहा कि नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी। कॉलेज स्ट्रीट कैंपस पूरी तरह जलमग्न है, जहां खड़ी गाड़ियां तक पानी में डूब गई हैं। जादवपुर विश्वविद्यालय ने भी सभी कक्षाएं और बैठकों को रद्द कर दिया। मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन क्लास आयोजित करने की सलाह दी है।

    मेट्रो सुरंग में पानी, सेवाएं बाधित

    शहर की धड़कन कही जाने वाली मेट्रो सेवाएं भी बारिश के कारण ठप हो गईं। सोमवार रात हुई बारिश के बाद मंगलवार सुबह महानायक उत्तम कुमार और रवींद्र सरोवर स्टेशन के बीच सुरंग में पानी भर गया। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए शहीद खुदीराम से मैदान स्टेशन तक की सेवाएं रोक दी गईं।

    सड़क और हवाई यातायात पर असर

    बरिश और जलजमाव के कारण बस, ऑटो और टैक्सी सेवाएं चरमरा गईं। कई जगहों पर सार्वजनिक परिवहन ठप हो गया। हवाई अड्डे पर भी बारिश का असर पड़ा। पायलट और कॉकपिट क्रू के देर से पहुंचने के कारण कई उड़ानें लेट हुईं। इंडिगो की पटना और भुवनेश्वर जाने वाली उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। पुणे से आई एक फ्लाइट को खराब मौसम की वजह से भुवनेश्वर डायवर्ट कर दिया गया। मंगलवार सुबह एयरपोर्ट के पार्किंग बे और हैंगर के सामने पानी भर गया, जिसे पंपों से निकाला जा रहा है।

    करंट से मौतें, सीईएससी पर भड़कीं ममता

    बारिश के बीच बिजली हादसों ने हालात और गंभीर कर दिए। मंगलवार सुबह तक अलग-अलग इलाकों में करंट लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। नेताजी नगर में एक फल बेचने वाले की मौत हुई, जबकि कालिकापुर, बालीगंज प्लेस और बिनियापुकुर में भी तीन लोगों ने जान गंवाई। एकबालपुर में जितेंद्र सिंह (उम्र 60 वर्ष) की भी करंट लगने से मौत हो गई।

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिजली कंपनी सीईएससी को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि बार-बार तारों को ठीक करने को कहा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ममता ने मृतकों के परिजनों को सीईएससी की ओर से मदद और नौकरी देने का निर्देश दिया है।

    पंडालों में पानी, पूजा की तैयारियों पर असर

    दुर्गा पूजा की तैयारियां भी बारिश की भेंट चढ़ गईं। कई जगहों पर अधूरे स्टॉल गिर गए, पंडाल बनाने की सामग्री बह गई। आयोजकों का कहना है कि ऐसी बाधा हाल के वर्षों में नहीं देखी गई। कारीगर और समितियां अब इस बात से चिंतित हैं कि यदि बारिश का सिलसिला जारी रहा, तो त्योहार की रौनक फीकी पड़ सकती है।

    रिकॉर्डतोड़ बारिश, और बिगड़ सकते हैं हालात

    मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार रात 10:30 बजे से मंगलवार सुबह पांच बजे तक अलीपुर में 247.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। गड़िया में 332 मिलीमीटर, जोधपुर पार्क में 285 मिलीमीटर और कालीघाट में 280.2 मिलीमीटर बारिश हुई। सामान्यतः 100 मिलीमीटर बारिश से ही कोलकाता में जलभराव हो जाता है, लेकिन इस बार औसत से दोगुनी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई।

    विशेषज्ञों का कहना है कि यदि बारिश और ज्वार का असर एक साथ हुआ, तो जल निकासी की स्थिति और खराब हो सकती है। इस बीच मुख्यमंत्री ने लोगों को चेतावनी दी है कि बहुत जरूरी न हो तो घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों से कहा कि ऑफिस न आने पर भी कोई दिक्कत नहीं होगी और प्राइवेट कंपनियों से अपील की कि वे मानवीय दृष्टिकोण से कर्मचारियों को छुट्टी दें।

    Share. Facebook Twitter WhatsApp Telegram Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Previous Articleझारखंड उच्च न्यायालय ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआइ जांच कराने वाली याचिका को किया स्वीकार
    Next Article झारखंड कैबिनेट की बैठक 24 सितंबर को, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
    shivam kumar

      Related Posts

      इडी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में युवराज सिंह का बयान दर्ज किया

      September 23, 2025

      फिल्म इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरणों का निर्माण भारत में होगा: अश्विनी वैष्णव

      September 23, 2025

      राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोहः अभिनेता मोहनलाल दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित

      September 23, 2025
      Add A Comment
      Leave A Reply Cancel Reply

      Recent Posts
      • आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम तैयार
      • पीएसजी स्टार डेम्बेले ने जीता बैलन डी’ओर 2025 अवॉर्ड
      • भारत के लिए चुनौती नहीं, अवसर है ट्रंप की वीजा नीति
      • इडी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में युवराज सिंह का बयान दर्ज किया
      • फिल्म इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरणों का निर्माण भारत में होगा: अश्विनी वैष्णव
      Read ePaper

      City Edition

      Follow up on twitter
      Tweets by azad_sipahi
      Facebook X (Twitter) Instagram Pinterest
      © 2025 AzadSipahi. Designed by Microvalley Infotech Pvt Ltd.

      Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.

      Go to mobile version