बालूमाथ। बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत तेतरियाखाड़ स्थित सीसीएल की कोलियरी परिसर में विस्थापित, प्रभावित, ट्रक ओनर की बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता विस्थापित, प्रभावित बेरोजगार समिति के अध्य्क्ष गिरधारी यादव ने की। यादव ने परियोजना पदाधिकारी तेतरियाखाड़ को पत्रकारचार कर जानकारी दी है कि बैठक में सर्वासमिति से निर्णय लिया गया कि तेतारियाखाड़ कोलियारी में आज तक क्रेशर, हाइवा, नहीं लगा है तो किसी भी कीमत में क्रेशर, हाइवा नहीं लगने देंगे। तेतारियाखाड़ कोलियरी में किसी भी प्रकार का कोयले का ढूलाई ट्रकों के द्वारा ही की जायेगी तथा किसी भी प्रकार का कोयले की ढूलाई का निर्धारित भाड़ा ही लिया जायेगा । कोलियरी के विभिन्न क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में भ्रष्टाचार है इसे तत्काल रोक लगाया जाये, जिसकी सूचना पूर्व में भी परियोजना पदाधिकारी कों लिखित में दी जा चुकी है। साथ ही उपरोक्त पत्र को संसद चतरा लोकसभा क्षेत्र, माननीय विधायक लातेहार विधानसभा क्षेत्र, उपायुक्त महोदय लातेहार, पुलिस अधीक्षक लातेहार, महाप्रबंधक सी सी एल राजहरा क्षेत्र, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बालूमाथ, अंचल अधिकारी बालूमाथ, थाना प्रभारी बालूमाथ को भी सूचनार्थ प्रेसित की गयी है।