गुमला। गुमला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआडांड़-जैरागी मुख्य पथ पर मंगलवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो बुजुर्ग और एक ढाई वर्षीय मासूम शामिल है। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक है। घटना अंबरा टोली बगीचा के पास उस वक्त घटी जब जैरागी बाजार से लौट रहा एक ऑटो विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो से सीधी भिड़ंत का शिकार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो सड़क पर पलट गया। उसमें सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर ही चिरोडीह निवासी हुंदरू नगेसिया (65 वर्ष) और लातेहार जिले के महुआडांड़ महुवाटोली निवासी बीतू तुरी (55 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं ढाई वर्षीय मासूम अनीश बाड़ा, पिता पितरूस बाड़ा, ग्राम चीरो टोली को गंभीर हालत में इलाज के लिए गुमला ले जाया जा रहा था, लेकिन रायडीह के पास उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई। सीएचसी रायडीह पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही डुमरी थाना के एसआई आनंदी साहु, एएसआई अंकित राज और एएसआई सुनील बाउरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। दुर्घटना में बोलेरो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी लाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अलबेला केरकेट्टा ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया। मासूम के सिर पर गंभीर चोटें थीं, जिसके कारण उसकी जान नहीं बच सकी। घटना की सूचना पाकर उदनी पंचायत के मुखिया डेविड मिंज डुमरी अस्पताल पहुंचे और घायलों और मृतकों के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। इस हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है।