पाकुड़। पाकुड़ पुलिस इन दिनों अवैध लॉटरी धंधेबाजों के खिलाफ सख्त हो गयी है। पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के निर्देश पर पाकुड़ पुलिस लॉटरी विक्रेताओं को सख्ती से खोज कर उन्हें सलाखों के पीछे •ोजने में जुट गयी है। इसी सिलसिले में गुरुवार को मनीरामपुर में सरफुल के नाश्ते के दुकान के पास पहुंची पुलिस टीम वहां खड़े व्यक्ति पुलिस को देख •ाागने लगे। तब सशस्त्र बल के सहयोग से दो व्यक्ति को पकड़ा गया। इनकी विधिवत तलाशी लेने पर मंजारुल शेख के पास से कुल 540 पीस अवैध लॉटरी और नगद 3500 रुपये और डालिम शेख के पास 670 पीस लॉटरी और ढाई हजार रुपये बरामद की गयी है। बरामद की गयी लॉटरी का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 1 लाख 25 हजार है। इस संबंध में एसडीपीओ डीएन आजाद ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस मिट कर बताया कि एसपी महोदया को अवैध लॉटरी की बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर उनके आदेश पर मेरे द्वारा एक टीम गठित की गयी। उक्त टीम के द्वारा दो अवैध लॉटरी विक्रेता को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लॉटरी और नगद राशि •ाी बरामद की गयी है। दोनों गिरफ्तार लॉटरी विक्रेताओं पर लॉटरी रेगुलेशन एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें जेल •ोजा गया। इनके पास लग•ाग 1210 पीस लॉटरी और 6000 नगद बरामद की गयी हैं। लॉटरी विक्रेताओं की विरुद्ध की गयी छापेमारी टीम में मुफस्सिल थाना के पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्र•ाारी गौरव कुमार, अजय कुमार उपाध्याय, महादेव प्रसाद मालाकार, हवलदार मदन कुमार पांडा और पुलिस बल शामिल थे।