ग्लोबल मार्केट: अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में तेजी, गिफ्ट निफ्टी और कोस्पी इंडेक्स में उछाल
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों से आज सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं, जिससे निवेशकों का मनोबल बढ़ा है। अमेरिकी बाजार सोमवार को मजबूती के साथ बंद हुए, वहीं डाउ जॉन्स फ्यूचर्स में भी तेजी का रुख देखने को मिला है। इसके साथ ही यूरोपीय बाजारों ने भी पिछले सत्र में मजबूती दिखाई है।
अमेरिकी बाजारों में एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.21% की बढ़त के साथ 6,495.15 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक ने 0.45% की छलांग लगाकर 21,798.70 अंक का स्तर छुआ। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 0.16% की तेजी के साथ 45,588.87 अंक पर कारोबार कर रहा है।
यूरोपीय बाजारों में एफटीएसई इंडेक्स 0.14% की तेजी के साथ 9,221.44 पर बंद हुआ, जबकि सीएसी इंडेक्स में 0.78% और डीएएक्स इंडेक्स में 0.88% की मजबूती दर्ज की गई।
एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रुख देखने को मिला। 9 प्रमुख बाजारों में से 6 हरे निशान में हैं जबकि 3 में गिरावट दर्ज की गई। कोस्पी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.17% की बढ़त दर्ज हुई। वहीं, ताइवान वेटेड इंडेक्स 1.03% और हैंग सेंग 0.84% की बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं।
गिफ्ट निफ्टी 0.17% ऊपर 24,942.50 पर और निक्केई इंडेक्स 0.22% चढ़कर 45,740 पर पहुंचा।
1 Comment
Pingback: शेयर बाजार में तेजी की शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल - Azad Sipahi