अमंता हेल्थकेयर की शेयर बाजार में शानदार एंट्री, लिस्टिंग के साथ 9% तक का मुनाफा
नई दिल्ली। अमंता हेल्थकेयर ने आज भारतीय शेयर बाजार में जोरदार एंट्री की, जिससे इसके IPO निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा हुआ। कंपनी ने अपने शेयर 126 रुपये प्रति इक्विटी के भाव से जारी किए थे, लेकिन आज बीएसई पर 134 रुपये और एनएसई पर 135 रुपये की दमदार लिस्टिंग हुई। लिस्टिंग के बाद खरीदारी का जबरदस्त सपोर्ट मिलने से 10:30 बजे तक शेयर 138 रुपये तक पहुंच गया, जिससे निवेशकों को 9.25% का रिटर्न मिला।
कंपनी का 126 करोड़ रुपये का आईपीओ 1 से 3 सितंबर तक ओपन था, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। यह ओवरऑल 82.60 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें NII का हिस्सा 209.40 गुना, QIB का 35.86 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स का 54.96 गुना भर गया।
अमंता हेल्थकेयर जुटाई गई रकम का इस्तेमाल नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, वर्किंग कैपिटल और अन्य कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
वित्तीय आंकड़ों की बात करें तो कंपनी की कमाई और मुनाफा लगातार बढ़ा है। FY23 में जहां 2.11 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ था, वो FY25 में 10.50 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह कंपनी का रेवेन्यू 276.09 करोड़ रुपये और कर्ज घटकर 195 करोड़ रुपये रह गया। FY25 में रिजर्व बढ़कर 67.56 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
Read More: सर्राफा बाजार में हलचल: सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी ने दिखाया ऐतिहासिक उछाल