इंफाल। सुरक्षा बलों के समन्वित अभियानों की कड़ी में मणिपुर में सुरक्षा बलों ने 25 और 26 सितंबर को विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े तीन सक्रिय कैडरों को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तारियों से उग्रवादियों के जबरन वसूली, खुफिया जानकारी जुटाने और उग्रवादी नेटवर्क से जुड़ी गतिविधियों पर लगाम लगी है।
मणिपुर पुलिस ने शनिवार काे बताया कि प्रतिबंधित संगठन आरपीएफ/पीएलए के एक सक्रिय कैडर, जिसकी पहचान बिष्णुपुर जिले के कुंबी सेतुपुर वार्ड संख्या 2 निवासी खानगेमबाम थोइबा सिंह उर्फ थोई (48) को बिष्णुपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत तेरा उरक चेक प्वाइंट से गिरफ्तार किया गया। जांच से पता चला कि वह बिष्णुपुर जिले में सुरक्षाकर्मियों की आवाजाही के बारे में जानकारी एकत्र करने और उसे आगे बढ़ाने में लगा हुआ था। उसके पास से एक सिम कार्ड वाला मोबाइल फोन बरामद किया गया।
इसी कड़ी में एक अलग अभियान में, सुरक्षा बलों ने इंफाल पश्चिम जिले के मोंगसांगेई अवांग लेइकाई निवासी कोंथौजम ओपेंद्रो सिंह (52) को, जो केवाईकेएल का एक सक्रिय कैडर है, को इंफाल पूर्व के लामलाई पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सावोमबंग सामुदायिक भवन से गिरफ्तार किया। वह कथित तौर पर मणिपुर विश्वविद्यालय, औद्योगिक विभाग और कई स्कूलों सहित सरकारी संस्थानों से जुड़े ठेके के कामों से पैसे वसूलने में शामिल था।
इस कड़ी में सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्व के लामलाई पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सावोमबंग बाजार से केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के एक सक्रिय कार्यकर्ता निंगथौखोंगजम रोबिचंद मैतेई उर्फ चिंगशांगलकपा उर्फ गोरोबा (25) को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक आधार कार्ड बरामद किया गया।