चंडीगढ़: पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अमरिन्दर सिंह ने रक्षा मंत्रालय के उस परिपत्र को वापस नहीं लेने पर आज रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को तत्काल हटाये जाने की मांग की जिसमें कथित तौर पर सशस्त्र बलों के दर्जे को उनके असैनिक समकक्ष से कमतर दर्शाया गया था।
सिंह ने अपने बयान में कहा, ‘‘ असैनिक प्रधान निदेशक की तुलना मेजर जनरल से करना, निदेशक स्तर के एक अधिकारी की तुलना ब्रिगेडियर से करने और संयुक्त निदेशक की तुलना कर्नल से करना सेना के अधिकारियों को असैन्य अधिकारियों से कमतर दर्शाता है। ’’ अमरिन्दर सिंह ने कहा कि अगर सरकार नौकरशाहों को रियायत देना चाहती है तब उसे कोई दूसरा रास्ता अपना चाहिए बजाए कि सशस्त्र बलों को कमतर दर्शाया जाए ।