मास्को: मास्को ने कहा है कि अलेप्पो शहर में पिछले सात दिनों से रूसी और सीरियाई युद्धक विमानों ने कोई हवाई हमला नहीं किया है और वे बमबारी पर रोक पर अमल कर रहे हैं। रूसी सेना के वरिष्ठ अधिकारी सर्जेई रूद्सकोई ने मंगलवार को एक संववाददाता सम्मेलन में बताया, ‘‘रूसी और सीरियाई वायुसेना के सभी विमानों ने 18 अक्तूबर से अलेप्पो के आसपास 10 किलोमीटर जोन में पूरी तरह से बमबारी रोक रखी है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘शहर के इर्द-गिर्द रूसी और सीरियाई विमानों के हवाई हमलों पर रोक की अवधि को बढ़ाया जाएगा।’’ शनिवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शाम चार बजे सीरिया और रूस ने ‘मानवीय विराम’ घोषित किया था और मानवाधिकारों के लिए सीरियाई वेधशाला ने खबर दी थी कि इसके बाद विपक्षी नियंत्रित शेख सईद जिले के खिलाफ हवाई हमले किये गये थे।
Previous Articleप्रमुख राज्यों में ट्रंप का प्रदर्शन खराब रह सकता है: विशेषज्ञ
Next Article ‘द सेलआउट’के लिए पॉल बीटी को मिला बुकर पुरस्कार
Related Posts
Add A Comment