गिद्दी, हजारीबाग: दीपावली के शुभ अवसर पर लालमोहन बेदिया पब्लिक स्कूल गिद्दी में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आरसीसी गिद्दी के तत्वावधान में यह प्रतियोगिता की गयी। प्रतियोगिता में पांचवी से 10वीं कक्षा के छात्राओं ने भाग लिया। इसमें प्रथम स्थान 10वीं कक्षा, द्वितीय-नौवीं, तृतीय- आठवीं, चौथा स्थान छठी कक्षा की छात्राओं ने प्राप्त किया। विजय प्रतिभागियों के बीच आरसीसी के सदस्यों ने पुरस्कार वितरण किया। इस मौके पर आरसीसी के सदस्य अशोक लाल ने बच्चों से इस वर्ष शहीद सैनिकों के नाम एक दीया जलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर को शाम में सतनाम चौक पर शहीद सैनिकों के याद में दीप जलाया जायेगा। इस अवसर पर आरसीसी के प्रवीण सिंहए गौरी सिन्हा, बैजनाथ कोयरी, संजय राम, प्राचार्य उदयशंकर भट्टाचार्य, शिक्षक नदीम खान, अरविंद कुमार, मदन सिंह, गोपाल पांडेय, जीतेंद्र सिंह, निलिमा, सीमा देवी, पुष्पा पांडेय, सपना कुमारी, सुनीता टोप्पो, नौशाद आदि उपस्थित थे।
Previous Article100 करोड़ से अधिक की हुई खरीदारी
Next Article अखिलेश से तनातनी के बीच शिवपाल को नये दोस्तो की तलाश
Related Posts
Add A Comment