इटावा: इटावा में भाजपा की संकल्प महारैली में अमित शाह ने कहा कि यूपी विधानसभा में भाजपा दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली है। शाह ने रैली के दौरान कहा कि आजादी के बाद पहली बार है जब सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया है। आपको बता दें कि 28 सितंबर को भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जाकर आतंकियों ठिकानों को नष्ट किया था और कई आतंकियों को मार गिराया था।
अमित शाह ने कहा कि यूपीए सरकार ने 2जी घोटाला, हेलिकॉप्टर, एयरोप्लेन, मरीन, राष्ट्रमंडल के साथ कोयला घोटाला किया। जमीन से लेकर आकाश तक और जल से लेकर पाताल तक कांग्रेस ने घोटाला किया। नरेंद्र मोदी सरकार हर वर्ग और हर समाज के लिए योजनाएं लेकर आई।
शाह ने यूपी में अखिलेश-शिवपाल के बीच चल रही झगड़े पर तंज कसते हुए कहा कि इन दिनों चाचा और भतीजा में इसलिए तकरार है कि घोटालों का कमीशन किसके पास जाएगा। केन्द्र सरकार हर साल यूपी को एक लाख करोड़ देगी। इतना ही नहीं अगर यूपी में भाजपा की सरकार आई तो पाई-पाई का हिसाब दिया जाएगा। लॉ और आर्डर का मतलब बदलकर सपा ने लो और आर्डर कर दिया है।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संकल्प महारैली में कहा कि सपा और बसपा की शह ने से ही तो रामबृक्ष यादव पैदा हुआ नहीं तो किसी कि क्या हिम्मत जो सरकार की जमीन कब्जा ले। अगर भाजपा की सरकार बनी तो जमीन कब्जाने वाले 24 घंटे में कब्ज़ा छोड़कर यूपी से भागेंगे। गुंडे प्रदेश को न तो भतीजा अखिलेश ठीक कर सकता है और न बुआ मायावती ठीक कर सकती है।
उन्होंने कहा कि सपा और बसपा की सरकारों में ही माफिया पनपते हैं। अखिलेश ने कहा था कि उनके रहते मुख़्तार की पार्टी का विलय नहीं होगा, लेकिन वादे से मुकर गए। गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश का उदाहरण देकर विकास का मतलब समझाया और कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर यूपी में रोजगार पैदा किये जाएंगे।