रांची: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने आज यहां भारत के खिलाफ चौथे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला कियां मेजबान टीम ने जसप्रीत बुमराह की जगह धवल कुलकर्णी को अंतिम एकादश में शामिल किया है क्योंकि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं।
न्यूजीलैंड की टीम तीन स्पिनरों के साथ उतरी है जिसमें ईश सोढी और एंटन देविच के साथ मिशेल सैंटनर हैं। ल्यूक रोंकी और मैट हैनरी मैच में नहीं खेलेंगे।