बैंग बैंग के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद जल्द ही एक इंडो-चाइना प्रोजेक्ट लेकर आ रहें हैं – लव इन बीजिंग आपको बता दें कि यह एक चायनीस लड़के की लव स्टोरी है जिसे एक भारतीय लड़की से प्यार हो जाता है|
एक लीडिंग टेबलायड के अनुसार चायनीस एक्टर डेंग चाओ को इस फिल्म के लिए कास्ट कर लिया गया है| मगर इनके ओपोजिट हिरोइन कौन होंगी यह अब तक सिर्फ सवालों में हैं! सुनने में आया है कि इसके लिए प्रियंका चोपड़ा या दीपिका पादुकोण का नाम लिया गया है|
सिद्धार्थ आनंद ने एक इंटरव्यू में कहा, “इनमे से एक जरुर होगी| जी हाँ, यह एक क्रॉस कल्चरल रोमांटिक फिल्म है| मैं एक नए कल्चर थॉट के साथ फिल्म बनाना चाहता हूँ| हमारे चायनीस प्रोड्यूसर ने हमें डेंग चाओ का नाम दिया है मगर, हम अपना आखरी फैसला अगले महीने चाइना जाकर करेंगे|”
उन्होंने यह भी कहा,”हम पिछले सप्ताह से मेरे ऑफिस में कम कर रहें हैं और दिसम्बर तक हम स्क्रिप्ट तैयार कर लेंगे| चायनीस लोग दिमाग से बहुत स्ट्रोंग होतें हैं और उनके साथ काम करने में बड़ा मज़ा आता है| मैंने अब तक कभी चाइना में शूट नहीं किया तो यह मेरे लिए एक अलग अनुभव होगा!
वैसे मैं लेखक और और मेरी टीम के साथ मैं अगले महीने वहाँ जाने वाला हूँ|”
देखना अब यह है कि प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण में से कौन इस प्रोजेक्ट के लिए मारेगा बाज़ी?!