जम्मू: राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारतीय सैनिकों की जवाबी गोलीबारी में कम से कम 2-3 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की बात सामने आई है वहीं सीमापार से गोलीबारी में जम्मू जिले के आर एस पुरा सेक्टर में एक परिवार की छह सदस्यों समेत सात महिलाएं घायल हो गयीं। भारी गोलीबारी रात में भी जारी रही जो सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई थी। इसमें छोटे हथियारों के अलावा 82 एमएम और 120 एमएम के मोर्टार गोलों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान की सेना ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुबह 10 बजे से बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और हमारी चौकियों को निशाना बनाकर मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें जानकारी मिली है कि हमारे सैनिकों की जवाबी गोलीबारी में दो से तीन पाकिस्तानी जवान मारे गये हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘गोलीबारी अब भी चल रही है और हमारी ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।’’अधिकारी के मुताबिक हमारी ओर से कोई हताहत नहीं हुआ है। पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा दागा गया एक मोर्टार आज शाम अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित आर एस पुरा के सुचेतगढ़ सेक्टर के एक घर पर जा गिरा जिससे उसमें रहने वाले एक परिवार की छह महिला सदस्य घायल हो गयीं। इसी सेक्टर के चंदू चाक इलाके में आज शाम एक अन्य महिला भी जख्मी हो गयी।घायलों में सुचेतगढ़ की साक्षी (12), मंजू चौधरी (15), वीना (26), सोमा देवी (40), कमलेश कुमारी (28) और संजना (10) तथा चंदू चाक इलाके की दलजीत कौर हैं। उपायुक्त (जम्मू) सिमरनदीप सिंह ने कहा, ‘‘उन्हें आर एस पुरा अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा दी गयी जिसके बाद उन्हें यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल भेजा गया।“