रांची: बैट्समैन के फ्लॉप शो के बाद टीम इंडिया, वनडे सीरीज के चौथे मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 19 रन से हार गई। मैच में भारत को जीत के लिए 261 रन का टारगेट मिला था। जवाब में पूरी टीम 48.4 ओवर में 241 रन पर आॅल आउट हो गई। भारत के लिए अजिंक्य रहाणे (57 रन) हाईएस्ट स्कोरर रहे। वहीं न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 3, तो नीशाम और बोल्ट ने 2-2 विकेट लिए। अब सीरीज में दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर आ गई हैं। मैच में विराट कोहली ने अपने 7500 डऊक रन भी पूरे किए। वे दुनिया में सबसे तेजी से इतने रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं।
अक्षर-अमित ने की कोशिश
पंड्या के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए अमित मिश्रा ने अक्षर पटेल का अच्छा साथ दिया। दोनों काफी अच्छी बैटिंग कर रहे थे, जिसके बाद एक बार फिर टीम की जीत की उम्मीदें जग गईं। लेकिन 43वें ओवर में तालमेल की कमी के चलते अमित मिश्रा (15 रन) रनआउट हो गए और ये जोड़ी टूट गई। इन दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 38 रन की पार्टनरशिप हुई। ट्रेंट बोल्ड के इसी ओवर में अक्षर पटेल भी बोल्ड हो गए। वे मुश्किल हालात में 38 रन बनाकर आउट हुए।
रहाणे ने लगायी फिफ्टी
भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने बेहद जरूरी वक्त पर फिफ्टी लगाई। वे 57 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का भी लगाया। रहाणे के वनडे करियर की ये 16वीं हाफ सेन्चुरी रही। अपने 50 रन उन्होंने 61 बॉल पर पूरे किए थे। उन्होंने विराट के साथ दूसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। वहीं तीसरे विकेट के लिए धोनी के साथ 30 रन की पार्टनरशिप की।