ढाका: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना फिर से निर्विरोध सत्तारूढ़ आवामी लीग की प्रमुख चुनी गयीं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनता तक जाएं और सुनिश्चित करें कि पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटे। पार्टी की राष्ट्रीय परिषद् को संबोधित करते हुए हसीना ने कहा, ‘‘आवामी लीग को तीसरी बार सत्ता में आना चाहिए ताकि वह देश को गरीबी मुक्त राष्ट्र बनाने के लक्ष्य की ओर आगे ले जा सके।’’ आवामी लीग दिसंबर 2008 के आम चुनाव के बाद सत्ता में आयी और जनवरी 2014 के चुनाव के उसने फिर वापसी की। उनहत्तर वर्षीय हसीना ने अगले आम चुनावों पर जोर देते हुए अपना संबोधन शुरू किया।
उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव आ रहे हैं.. तीसरी बार जीत के लिए हमें जनता तक पहुंचने और हमारे कार्यकाल में हुए विकास की जानकारी देने की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें लोगों को यह एहसास कराने की जरूरत है कि आवामी लीग का सत्ता में होना सामाजिक-आर्थिक विकास सुनिश्चित करेगा।’’ हसीना ने कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं में ‘‘ईमानदारी’’ चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब तक मैं जिंदा हूं, मैं पार्टी को मजबूत करने के लिए नेता का चुनाव करना चाहती हूं।“