रामगढ़: भारत स्वच्छता अभियान के तहत शहर के बिजुलिया तालाब का सफाई अभियान शुक्रवार के सुबह आरंभ हुआ। स्वच्छ रामगढ़, रमणीय रामगढ़ की शुरूआत जिला की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बिजुलिया तालाब से किया। इस मौके पर तालाब का सफाई अभियान आरंभ किया गया। उपायुक्त राजेश्वरी बी, डीडीसी सुनील कुमार, एसडीओ किरण कुमारी, सिविल सर्जन डा. सुनील कुमार, छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी सपन कुमार के नेतृत्व में सफाई अभियान आरंभ हुआ। इन अधिकारियों ने तालाब की सफाई अपने हाथों से शुरू किया। इसके बाद उपस्थित जिला प्रशासन, रामगढ़ छावनी परिषद एवं सामाजिक संगठन के लोगों ने सफाई अभियान में सहयोग किया। बिजुलिया तालाब के सफाई के लिए मजदूरों को भी लगाया गया है।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से नाव और गोताखोरों को भी बुलाया गया था। इस मौके पर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बिजुलिया तालाब की सफाई और सुंदरीकरण के लिए लोगों क ो बढ़ चढ़ कर आगे आने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि रामगढ़ जिला को राज्य का पहला ओडीएफ बनाना है। मौके पर रामगढ़ स्वच्छता अभियान के राजदूत राजु चतुर्वेदी, पंचायती राज पदाधिकारी, रामगढ़ के सीओ, राजेश कुमार, छावनी परिषद के दीपक सिन्हा, संजीत कुमार सिंह, प्रभू करमाली, लायंस क्लब के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, कमल बगड़िया, सुरेंद्र सोबती, विनोद वर्मा, एचएन सौंधी, प्रदीप कुमार सिंह, विनोद गुप्ता, आनंद अग्रवाल सहित अन्य शामिल थे।
छावनी परिषद के कर्मचारी भी मौजूद थे।