नयी दिल्ली:  केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि स्वच्छता आने वाले चुनाव में एक मुद्दा होगा क्योंकि शहरों और नगरों में रहने वाले लोग उन्हें वोट देंगे जो स्वच्छता पर ध्यान देंगे और ऐसे राजनीतिक प्रभावों से केंद्र के महत्वाकांक्षी ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी।

शहरी विकास मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि राजग सरकार खुले में शौच से भारत को मुक्त बनाने समेत सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं के उद्देश्यों को साल 2019 तक हासिल कर लेगी ।

वेंकैया नायडू ने कहा, ‘‘ स्वच्छता लोगों से जुड़ा मुद्दा बन गया है। जैसे हम आगे बढ़ेंगे यह राजनीतिक और यहां तक कि चुनावी मुद्दा बन जायेगा । शहरी क्षेत्रों के लोग उन्हें वोट देंगे जो स्वच्छता सुनिश्चित करेगा । ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे विश्वास है कि जो राजनीतिक दल वोट हासिल करने का प्रयास करेंगे, वे इन बातों पर ध्यान देंगे। ये राजनीतिक प्रभाव इस महत्वपूर्ण मिशन की सफलता सुनिश्चित करेंगे। ’’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version