टीआरपी के लिए न्यूज चैनल कई तरह के पैंतरे अपनाते हैं। लेकिन एक न्यूज चैनल ने टीआरपी की दौड़ में आगे निकलने के सारी हदें ही तोड़ दी। इस चैनल ने अपने एंकर्स को टॉपलैस होकर न्यूज पढ़ने का आदेश दिया है।

अल्बेनिया में जीजर नाम के टीवी चैनल न्यूज चैनल ने अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए एक अनोखा आइडिया अपनाया है। इस टीवी चैनल ने टॉपलेस ऐंकर्स को लाकर अनोखा बुलेटिन शुरु किया है। हर बुलेटिन यहां लगभग टॉपलेस ऐंकर्स ही करती है। इसमें महिला एंकर्स ओपन जैकेट्स पहती हैं और फिर खबरों को पढ़ती हैं। दरअसल चैनल ऐसा दर्शकों को जोड़ने के लिए कर रहा है।

वहीं जीजार टीवी चैनल के अनुसार वह किसी तरह का एडल्ट कंटेंट नहीं बेच रहे हैं। ना ही वह खबरों को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं। ऐसा कदम सिर्फ चैनल के प्रचार के लिए उठाया गया है। इस प्रयोग से ऐंकर्स को भी शोहरत मिल रही है। एक एंकर के अनुसार वह पिछले पांच साल से एक लोकल चैनल के साथ काम कर रही थी, लेकिन किसी ने नोटिस भी नहीं किया। इस चैनल में केवल 3 महीने के अंदर ही वह स्टार बन गईं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version