गुवाहाटी:  गुवाहाटी को अगले साल होने वाले अंडर 17 विश्व कप फुटबाल के मैचों के आयोजन के लिये फीफा से हरी झंडी मिल गई और वह फीफा की मुआयना टीम से स्वीकृति पाने वाला पांचवां भारतीय शहर बन गया। फीफा के प्रतिनिधियों ने स्थानीय आयोजन समिति के सदस्यों के साथ स्टेडियम और अभ्यास सुविधाओं का जायजा लिया।

टूर्नामेंट निदेशक जेवियर सेप्पी ने कहा, “हमारा नयी राज्य सरकार से अच्छा तालमेल है और उन्हें भारत में 2017 में अंडर 17 फीफा विश्व कप के आयोजन की अहमियत पता है। उन्होंने हमारे साथ पूरा सहयोग किया है।’’ इससे पहले कोच्चि, नवी मुंबई, गोवा और नयी दिल्ली को फीफा से मंजूरी मिल चुकी है। फीफा का 23 सदस्यीय दल कल कोलकाता जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version