नयी दिल्ली: मजबूत वैश्विक रख के साथ साथ दीवाली के मौके पर त्यौहारी मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 160 रपये बढ़कर 30,750 रपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
सोने की ही तरह औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 300 रपये की तेजी के साथ फिर से 43,000 रपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में दीवाली मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से मुख्यत: बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आई।
इसके अलावा विदेशी बाजारों में भी सोने का भाव तेजी के साथ तीन सप्ताह के उच्च स्तर पर जा पहुंचा। इससे भी यहां कारोबारी धारणा पर अनुकूल असर हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोने का भाव 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 1