रांची: धनतेरस पर शुक्रवार को झारखंड में 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार हुआ। अकेले राजधानी रांची में 550 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। राज्य भर के थोक और खुदरा बाजार में सबसे ज्यादा चमक इलेक्ट्रॉनिक, आॅटोमोबाइल और ज्वेलरी दुकानों में दिखी। शुभ नक्षत्र में खरीदारी के लिए दुकानों-प्रतिष्ठानों में भीड़ उमड़ने लगी। देर रात तक ग्राहकों ने खरीदारी की। खरीदारों में युवाओं की भीड़ ज्यादा दिखी।
गाड़ियों के शो रूम में लगी खरीदारों की भीड़
गाड़ियों के सभी प्रमुख शो रूम में ग्राहक अपनी गाड़ी की डिलिवरी लेने पहुंचे थे। तीन लाख रुपये से तीन करोड़ रुपये तक की गाड़ियां बिकीं। वहीं, ज्वेलरी की दुकानों में सोने-चांदी की चमक ने ग्राहकों को खूब आकर्षित किया। सोने और चांदी के लाइटवेट आभूषणों की खूब खरीदारी हुई। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक सामानों में एलइडी लाइट, टीवी, फ्रिज, आयरन, मिक्सर, मोबाइल, घड़ी, वॉशिंग मशीन की खूब बिक्री हुई।
रियल एस्टेट सेक्टर ने भी काटी चांदी
धनतेरस पर रियल एस्टेट सेक्टर ने भी अच्छा कारोबार किया। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और बोकारो में रियल एस्टेट का कारोबार सबसे ज्यादा हुआ। वहीं, रिटेल मार्केट में सबसे ज्यादा स्टील और पीतल के बर्तन बिके। चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार का असर भी दिखा। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए लोगों ने अच्छी पहल की। पिछले कई सालों की तुलना में इस बार मिट्टी के बने दीये और बर्तन तीन गुणा ज्यादा बिके।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version