काठमांडो:  नेपाल में दिवाली से पहले पटाखों के अवैध कारोबार को लेकर दो भारतीय नगारिकों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार किए गए दोनों भारतीय नागरिकों की पहचान सुनील शाह (27) और शत्रुघ्न कुमार शाह (18) के रूप में हुई है। ये दोनों काठमांडो घाटी के अलग अलग हिस्सों में रहते हैं।
पुलिस के अनुसार इन दोनों को यहां के खरीबोट इलाके से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए गए। पुलिस का कहना कि पटाखों को गैरकानूनी ढंग से आयात किया गया था और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version