मुंबई:  पाकिस्तानी अभिनेता की भूमिका के कारण प्रदर्शन नहीं होने देने की धमकी के कारण विवादों में फंसी करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के रिलीज होने पर ठाणे जिले के कल्याण में एक थियेटर में प्रदर्शन को छोड़कर कोई परेशानी नहीं आयी।
हालांकि सिनेमा ऑनर्स एक्जिबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इससे पहले सिंगल स्क्रीन में फिल्मों को रिलीज नहीं करने का फैसला किया था लेकिन मल्टीप्लेक्स के साथ ही सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में भी इसका प्रदर्शन हुआ। हालांकि ,मराठा संगठन शंभाजी ब्रिगेड ने फिल्म के प्रदर्शन पर कल्याण में एक मल्टीप्लेक्स के बाहर प्रदर्शन किया लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं हुयी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version