मधुबनी:  बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने भ्रष्ट लोक सेवकों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मधुबनी जिले के जय नगर के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) को गिरफ्तार कर लिया है ।

मधुबनी के पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि एडीओ गुलाम मुस्तफा और एसडीपीओ चंदन पुरी को ब्यूरो की एक टीम ने गिरफ्तार किया है । इस संबंध में ब्यूरो ने एक सरकारी अंगरक्षक को भी गिरफ्तार किया है । हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि ब्यूरो ने किस सिलसिले में दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार किया है ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version