वैलेंसिया: भारत की जूनियर पुरूष हॉकी टीम ने चार देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट में मेजबान स्पेन को 3-1 से हराया। इस नतीजे के साथ भारत राउंड रोबिन चरण के बाद अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। भारत का खाता पांचवें मिनट में परविंदर सिंह ने खोला जिसके बाद नीलकांत शर्मा (30वें मिनट) और अरमान कुरैशी (41वें मिनट) ने भी गोल दागे।
स्पेन की ओर से एकमात्र गोल 16वें मिनट में गेरार्ड गार्सिया ने किया। भारत ने मैच के दौरान शुरूआत से अंत तक दबदबा बनाए रखा और विरोधी टीम पर दबाव डालते हुए उसे रक्षात्मक होकर खेलने के लिए मजबूर किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version