लंदन: इंग्लैंड के मैनचेस्टर में पॉप स्टार जस्टिन बीबर के एक कंसर्ट के दौरान उनके प्रशंसकों ने हूटिंग की जिसके बाद वह गुस्से में मंच छोड़कर चले गए। फीमेल फर्स्ट ने खबर दी है कि रविवार को 22 वर्षीय गायक के कार्यक्रम के दौरान भीड़ ने हूटिंग की क्योंकि वह गानों के बीच में उनसे बात रहे थे। उनके प्रशंसक चाह रहे थे कि वह अपने हिट गाने गाएं। हूटिंग से गुस्सा होकर बीबर ने अपना माइक निकाल दिया और मंच से चले गए।
बहरहाल वह जल्दी वापस लौटे और कहा ‘‘मैनचेस्टर को बातचीत करना पसंद नहीं है तो मैं बात नहीं करूंगा।’’ उन्होंने ‘‘बेबी’’ गाना गाने से पहले कंसर्ट के अंत में अपने व्यवहार के बारे में सफाई दी। उन्होंने कहा, “मेरे नाराज होने की वजह यह थी कि मैं पूरी दुनिया का सफर करके यहां आया हूं और मैंने अपने जीवन को प्रस्तुति देने और लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए समर्पित किया है।“