कोडरमा: समाहरणालय परिसर में सोमवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राइवेट कंपनियों के प्रतिनिधियों ने निबंधित अभ्यर्थियों का चयन किया। इस दौरान 10 कंपनियों ने 299 अभ्यर्थियों का आॅन स्पॉट सेलेक्शन किया। जबकि 160 अभ्यर्थियों का चयन के लिए अन्य कागजातों की मांग की गयी है। इस मेले का उद्घाटन डीसी संजीव कुमार बेसरा ने किया।
उन्होंने अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पूरी संतुष्ट होने के बाद ही जीवन के लक्ष्य का चयन किया जाना चाहिए। भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कुशल बनने की आवश्यकता है। तभी जीवन की उंचाइयों को प्राप्त किया जा सकता है। ऐसे आयोजनों का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को अवसर प्रदान करना है। सरकार हर स्तर से प्रयासरत है। स्वरोजगार के लिए भी कई योजनाएं चलाई जा रही है। जबकि कौशल विकास के लिए कई तरह के प्रशिक्षण आरसेटी के माध्यम से दी जा रही है। लोग इसका भी लाभ उठा सकते है।
Previous Articleहजारीबाग: बंद का मिला-जुला असर
Next Article न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बोले-जोहार झारखंड
Related Posts
Add A Comment