नई दिल्ली। एशियाई विकास बैंक एडीबी ने कर्नाटक के लिए 6.55 करोड़ डॉलर का ऋण समझौता भारत सरकार के साथ किया है। एडीबी के बयान में कहा गया है कि यह कर्ज कर्नाटक के पश्चिमी तटों पर तटीय कटाव रोकने और उसके रख रखाव करने के लिए दिया जाएगा।
इसके अनुसार यह ऋण सतत तटीय संरक्षण एवं प्रबंधन निवेश कार्यक्रम के तहत 25 करोड़ डॉलर की वित्तीय सुविधा की दूसरी किस्त होगी। इस धन का इस्तेमाल कर्नाटक की लोक निर्माण, बंदरगाह व अंतरदेशीय जल परिवहन विभाग की क्षमताओं को मजबूत बनाने तथा तटीय सरंक्षण की तात्कालिक जरूरतों में किया जाना है।
वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव समीर कुमार खरे व एडीबी के कंट्री निदेशक केनिचि योकोयामा ने गुरुवार को बैंगलुरू में इस आशय के समझौते पर हस्ताक्षर किए।