नेशनल डेस्क: राज ठाकरे के बाद अब शिव सेना सांसद संजय राउत ने भी राहुल गांधी के शान में कसीदे पढ़े। राहुल गांधी को देश का नेतृत्व करने में सक्षम होने के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है। गिरिराज ने यहां तक कह दिया कि बीजेपी ने राहुल गांधी को कभी पप्पू नहीं कहा। उन्हें देश ने पप्पू कहा है। जब उन्हें गरीबी के बारे में पता नहीं है, वो अपने शासन में गरीबी दूर नहीं कर पाए, किसानों को नहीं पहचान पाए तो ऐसे व्यक्ति को तो पप्पू ही कहा जाएगा। राहुल गांधी की तारीफ करने पर शिवसेना सांसद संजय राउत को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आड़े हाथों लिया है। आजतक से बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा कि मुझे नहीं लगता है की शिवसेना से आया बयान सही है। जिसको जो समझ में आए अपनी बात रखें।
यूपी चुनाव बना उदाहरण
गुजरात में हुए सर्वे के अनुसार प्रधानमंत्री ही लोगों की पहली पसंद हैं। बाकी नेता मोदी से 100 कोस दूर दिखाई देते हैं चाहे वह पप्पू हो या लप्पू। सभी सौ कोस दूर हैं। यह पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्हें 3 साल से ऊपर हो गया इसके बावजूद उन पर देश की जनता का विश्वास है। गिरिराज सिंह ने कहा कि यूपी में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की एक तरफा जीत हुई। चुनाव में भी मोदी की सुनामी जारी रही। मोदी जी ने जो नारा दिया है सबका साथ सबका विकास और गरीबों के लिए जो काम कर रहे हैं। उस पर देश के लोगों को भरोसा है। शिवसेना के बयान पर गिरिराज सिंह का कहना है कि इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करने वाला हूं। जिनको जो बुझाए अपनी बात कह सकता है। यह भारत स्वतंत्र है। यहां तो लोग अलगाववादियों से भी मिल कर गले लग आते हैं।
चाहे वह पप्पू हो या लप्पू मोदी से सभी 100 कोस दूर-गिरिराज सिंह
Related Posts
Add A Comment