झारखंड में आगामी 29 अक्टूबर से 6 चरणों में होने वाले हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए जेएसएससी ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. आयोग ने परीक्षा स्थगित करने की मांग को अनसुनी करते हुए 29 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक रांची समेत विभिन्न जिलों में परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है.
जेएसएससी द्वारा जारी सूचना के अनुसार 29 अक्टूबर को पहली पाली में शारीरिक शिक्षा और दूसरी पाली में क्षेत्रीय भाषा की परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं 12 नवंबर को पहली पाली में अर्थशास्त्र और दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा रांची के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी.
19 नबंबर को राज्यभर के विभिन्न जिलों में सभी छात्र सामान्य ज्ञान और हिन्दी की परीक्षा देंगे वहीं दूसरी पाली में इसी दिन इतिहास-नागरिक शास्त्र और जीव विज्ञान-रसायण शास्त्र की परीक्षा होगी. इतिहास और नागरिक शास्त्र विषय के लिए आयोग ने रांची, खूंटी और रामगढ़ में परीक्षा केन्द्र बनाया है. वहीं केमिस्ट्री की परीक्षा धनबाद में होगी.
26 नवंबर और 2 दिसंबर को गणित-भौतिकी और हिन्दी, अरबी, फारसी, बंगला विषय की परीक्षा ली जाएगी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ जन्म तिथि डालकर ऑनलाइन प्रवेश पत्र पा सकते हैं.