नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| दिल्ली में गुरुवार की रात एक खाली प्लॉट में एक 19 वर्षीय युवक का शव मिला। पुलिस ने बताया कि युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई। एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, मृतक की पहचान संदीप के रूप में की गई है। उसे उत्तर-पूर्व दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में मृत पाया गया।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, युवक को किसी कुंद वस्तु या शायद पत्थर से मारा गया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। अभी तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।