क्वेटा। पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह पर ग्रेनेड हमले में 26 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। यह हमला बंदरगाह पर श्रमिकों के रहने के लिए बनाए गए स्थान पर किया कल रात हुआ। श्रमिक जब रात का भोजन कर रहे थे तभी अचानक कुछ अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने कैंटीन पर हथगोला फेंका। इस हमले में 26 श्रमिक बुरी तरह घायल हो गए हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पुलिस के अनुसार हमले में घायल श्रमिक ग्वादर बंदरगाह पर पाकिस्तान और चीन के बीच बन रहे आर्थिक गलियारा परियोजना के लिए काम कर रहे थे । अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इसके पीछे बलूच विद्रोहियों का हाथ होने की आशंका जतायी गयी है क्योंकि ये लोग शुरु से ही पाकिस्तान -चीन आर्थिक गलियारे का विरोध यह कहते हुए कर रहे हैं कि इससे उनके क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों के दोहन का रास्ता खुला जाएगा।
आर्थिक गलियारे के निर्माण में व्यवधान पैदा करने वाले आतंकी हमलों में वर्ष 2014 से लेकर अबतक करीब 50 पाकिस्तानी श्रमिक मारे जा चुके हैं।