जमशेदपुर में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदार संघ ने सोमवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय के पास जोरदर प्रदर्शन किया. पीडीएस दुकानदार संघ ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
पीडीएस दुकानदार संघ ने मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा. इस दौरान पीडीएस दुकानदार संघ के अध्यक्ष प्रमोद साव ने बताया कि इससे पहले हम ठेला हॉकर्स थे, बाद में खाद्य आपूर्ति विभाग ने सभी ठेला हॉकर्स को समाप्त कर के पीडीएस दुकानें आवंटित करने का आदेश दिया और पीएच कार्ड देने का आदेश भी दिया था.
पीडीएस दुकानदार संघ के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि एसओआर ने पुराने पीडीएस दुकानदारों से मोटी रकम की उगाही करते हुए. ठेला हॉकर्स से पीडीएस दुकानों में तबदील होने पर पीेएच कार्ड की जगह सभी को सादा कार्ड दे दिया. जिसके कारण दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने बताया कि पुराने दुकानदारों को आधे पीएच आर आधे सादे कार्ड दिए गए हैं, लेकिन हमें सभी कार्ड सादे दिये गए हैं. जो कि नए पीडीएस दुकानदारों को साथ अन्याय है. पीडीएस दुकानदार संघ ने सोमवार को उपायुक्त ऑफिस के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.