हितेश कुमार : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपनी मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है. ये बदलाव आगामी सेंट-अप परीक्षा से लालू कर दिए जाएंगे. जिसके बाद से मैट्रिक के 50 फीसद प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे. इस बाबत आज बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा के पैटर्न में किए गए बदलाव को देखते हुए बोर्ड मॉडल प्रश्न पत्र जल्द ही जारी करेगा.
बोर्ड आगामी सात नवंबर को इंटर तथा 15 नवंबर को मैट्रिक का मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर देगा. 15 नवंबर से ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट का सेंटअप एग्जाम होगा. इसके साथ ही आनंद किशोर ने बताया कि ट्रिक के अाधे प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे, जिनके जवाब ओएमआर शीट पर देने होंगे.