रामगढ़ : रांची-पटना मुख्यमार्ग कांकेबार पटेल चौक पर रविवार को करीब 7 बजे गौरव नामक लग्जरी बस का टायर फट जाने से आग लग गई। देखते ही देखते बस में भीषण आग का प्रारूप ले लिया। हालांकि बस पर सवार करीब 40 यात्री बाल बाल बच गये। जानकारी के अनुसार पटना से रांची जा रही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम में चलने वाली गौरव नामक बस संख्या बीआर 01पीसी 8538 जैसे ही पटेल चौक पहुंची तो बस का पिछला टायर अचानक फट गया और धंुआ निकलने लगा। जब बस के चालक मो़ असरफ ने बस से उतर कर देखा तो धंुआ निकल रहा था और उसी समय सभी यात्रियों को बस से जल्द उतरने का कह कर बस पर रखे मिनरल वाटर से बुझाने का प्रयास करने लगा। जब तक सभी यात्री अपने सामान के साथ उतरे और बस में लगी आग भीषण रूप ले लिया। आग लगने के बाद बस के चारों टायर फट गये और तेल की टंकी फटने से तेल बहने लगा जिस कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। तेल बहता रहा जिस कारण आग फै लती गई। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दिया। लेकिन दमकल विभाग करीब 40 मीनट के बाद घटना स्थल पहुंचे तब तक बस पूरी तरह जल कर राख हो चुकी थी।
घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया की उनके द्वारा दमकल व पुलिस विभाग को सूचना दी गई। लेकिन दमकल व पुलिस विभाग के पहुंचने मेंे हुई देर की वजह से बस को बचाने का प्रयास नाकाफ ी सिद्ध हुआ और बस पूरी तरह से जल गई।