ललन कुमार, शेखपुरा: बिहार में नीतीश कुमार ने शराबबंदी लागू कर सामाजिक स्तर पर खूब वाहवाही लूटी. लेकिन नीतीश कुमार का बिहार में शराबबंदी लागू किये जाने के बाबजूद प्रति दिन बिहार के विभन्न क्षेत्रों में हो रहे शराब की बरामदगी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी की पोल खोल कर रख दी है.
कल रविवार को बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री बाबू के पैतृक गांव शेखपुरा जिला के माऊर गांव से उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है. इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक अरुण कुमार ने कहा कि बरबीघा थाना क्षेत्र के माऊर गांव से कुल 80 पेटी विदेशी शराब आर एस,इम्पेरियल ब्लू,रिंग कम्पनी की 750 मिली के 960 बोतल बरामद की गई है.
शराब की यह बरामदगी गुप्त सूचना के आधार पर माऊर गांव निवासी संजीव सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार के घर से की गई है. जिस घर से शराब बरामद की गई उस घर को छापेमारी टीम ने सील कर दिया है. निरीक्षक ने कहा कि इस मामले में किसी भी धंधेबाज की गिरफ्तारी नही हो सकी. इस छापेमारी में उत्पाद विभाग की टीम में अवर निरीक्षक अरुण कुमार,सुरेंद्र सिंह,उमेश सिंह घनश्याम सिंह, सैप बल के जवान समेत पुलिस बल की तीन गाड़ियां लगाई गई थी.