कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अगले पांच वर्ष के लिए समाजवादी पार्टी (सपा)के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर आज बधाई दी ।
सुश्री बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा,”अखिलेश को अगले पांच वर्ष के लिए सपा के अध्यक्ष बनने पर बधाई और शुभकानाएं। ” गौरतलब है कि सपा ने ताज नगरी आगरा में श्री यादव को पुन: राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने की आज घोषणा की ।