नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एक बड़ा फैसला लिया है। यहां अगले महीने से किरोड़ीमल कॉलेज जीएसटी पर नेशनल लेवल पर एक वर्कशॉप आयोजित होने वाली है। इस वर्कशॉप में अब यहां की टीचर्स को भी गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) की पढाई करनी होगी।
बता दें, अक्टूबर के लास्ट 27 और 28 महीने में डीयू वर्कशॉप शुरू करने जा रहा है जिसमें डीयू की फैकल्टी को जीएसटी से जुड़ी सारी जानकारी बारीकी से दी जाएगी। ऐसे इसलिए किया जा रहा है क्योंकि पिछले दिनों जुलाई में ही कॉमर्स में पुराने करों के साथ जीएसटी को भी सिलेबस में शामिल करने के प्रस्ताव को एक्जीक्यूटिव काउंसिल की तरफ से हरी झंडी मिल गयी थी।
इस तरह से जीएसटी से जुड़ी पूरी जानकारी देने के लिए किरोड़ीमल कॉलेज टैक्स एंड कॉर्पोरेट लॉ ऑफ इंडिया के साथ मिलकर 27-28 अक्टूबर को नेशनल लेवल पर एक वर्कशॉप आयोजित करेगा। वर्कशाप का मुख्य उद्देश्य जीएसटी के पहलुओं को शिक्षकों को बताना है। जिससे कि वह छात्रों को जीएसटी के संबंध में ज्ञान प्रदान कर सकें।
ये कैंप को आयोजित करने का मकसद डीयू की फैकल्टी को जीएसटी संबंधित बुक्स और सॉफ्टवेयर के जरिये शिक्षित करना है। कैंप के पहले दिन सभी टीचर्स को जीएसटी लॉ की जानकारी दी जाएगी। जबकि अगले दिन अनुपालन और समाधान विषय से संबंधित जानकारी दी जाएगी।